जयपुर। रियल कबड्डी लीग सीजन 1 के बाद एटलेंचर स्पोर्ट्स की ओर से सीजन 2 का आयोजन 21 से 30 सितंबर तक सीतापुरा में किया जाएगा। सीजन 2 को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। आरकेएल के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि इस सीजन में 8 टीमें भाग ले रही है। इसमें जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा टीमें हैं। 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे।
डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में बॉलीवुड और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का ओपचारिक उद्घाटन करेंगे। केआई रियल कबड्डी लीग में विजेता टीम और प्लेयर्स को कुल 32 लाख के नकद और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
विजेता टीम को 11 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रनर अप टीम को 5 लाख का नकद पुरस्कार, तीसरे नंबर की विजेता टीम को 1 लाख का नकद पुरस्कार, चौथे नंबर की विजेता टीम को कोंस्यूलेशन पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं मैन ऑफ द मैच विजेता को 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द मैच में कुल 32 प्राइज दिए जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 2 लाख से ज्यादा कीमत वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक दी जाएगी। वहीं बेस्ट राइडर और बेस्ट डिफेंडर को 1 लाख की कीमत वाली जॉय इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।